Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुख्य आयकर आयुक्त ने किया रामदल समिति द्वारा बनाई गई राम गैलरी का उद्घाटन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को अपरान्ह तीन बजे श्रीराम दल आयो‍जन समिति सिविल लाइन्‍स द्वारा बनाई जा रही राम गैलरी का उद्घाटन मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी ने किया। इस अवसर पर श्री रामदल आयोजन समिति सिविल लाइन के पदाधिकारी गण तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

SV News

मुख्‍य आयकर आयुक्‍त डॉ शिखा दरबारी ने कहा कि रामायण के पात्र एवं भगवान राम का चरित्र सभी को मोहित एवं आकर्षित करता है। इसलिए आज लगभग 200 से ज्‍यादा रामायण और असंख्‍य कमेंट्री लिखी गई है। श्रीमती दरबारी ने आगे कहा कि गुरुवार को श्रीराम दल आयोजन समिति सिविल लाइन्‍स द्वारा ये राम गैलरी बनाई जा रही है उससे हमारा समाज रामायण में निहित शिक्षाओं को ग्रहण करेगा और एक नयी प्रेरणा लेगा। रामयण के मुख्‍य पात्र, संकल्‍प, त्‍याग, संघर्ष मूल्‍यों और मर्यादा की प्रतिमूर्ति हैं। इसलिए वाल्‍मिकी के मानव चरित्र से विकसित होकर तुलसीदास की रामचरित मानस में भगवान बन गए। आज पूरे भारत में रामराज्‍य की परिकल्पना एक अंतिम सपना है। यह प्रदर्शित करता है कि समाज में नैतिक मूल्‍यों में विश्‍वास सभी के मन में बैठ गया है। इसलिए मेरी नजरों में ये राम गैलरी इन सभी मूल्‍यों का प्रतिनिधित्‍व करेगी जो हमारे समाज में अन्‍तर्निहित होने चाहिए। रामायण में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और आध्‍यात्मिक स्‍तर के सभी प्रश्‍नों के उत्तर निहित हैं। बड़ों की बात का बिना सवाल उठाये आज्ञा पालन करना, भाई से भाई का प्रेम, मित्र के साथ खड़े रहना, स्‍त्री का सम्‍मान, अच्‍छी संगति, भक्ति भाव इत्यादि। आज के समाज में इन सबको पुन: निमित्त करने की आवश्यकता है। यदि हम रामचरित मानस से राम के अध्‍याय से एक पृष्‍ठ भी हासिल कर सके, और उसे अपने जीवन में उतार सकें तो जो बदलाव इस समय समाज की आवश्‍यकता है, उस दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा। मुख्‍य आयकर आयुक्‍त ने वहां उपस्थित जन समुदाय को नवरात्रि एवं दशहरा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा श्री राम दल आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad