मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी)मेजा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरांव के प्रांगण में शिक्षा चौपाल का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण तिवारी के निर्देश और खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह की अगुवाई में गुरुवार को आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय में कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों एवं बच्चों को शान द्वारा दी जा रही सुविधाओं तथा निपुण भारत मिशन के बारे में चर्चा की गई।कार्यक्रम में एआरपी गिरीश कुमार तिवारी द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में अभिभावक एवं शिक्षकों के संयुक्त प्रयास की जरूरत रेखांकित किया।उन्होंने बताया गया कि जिस प्रकार एयरप्लेन को उड़ाने के लिए रनवे पर एक मिनिमम स्पीड की जरूरत होती है इस तरह से बच्चों के आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलने के लिए आधारभूत दक्षताएं कक्षा 1,2,3 की जरूरत है। कार्यक्रम में एआरपी डॉक्टर गोपाल कृष्ण यादव तथा एआरपी कमलाकांत पांडे द्वारा गीत के माध्यम से संबोधन किया गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण तिवारी द्वारा सभी अभिभावकों के धन्यवाद के उपरांत बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।इस मौके पर भूपेंद्र प्रताप सिंह , विवेकानन्द पाण्डेय,अशोक तिवारी,विकास पाण्डेय,संतोष अहिरवार,वीना सिंह,पियूष शुक्ला,सुरेन्द्र यादव