मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/रामसिंह पटेल)। मेजा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के पिता का निधन हो गया। उनके निधन से अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि बार एसोसिएशन मेजा के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी के पिता राम कैलाश तिवारी (88) का निधन हो गया। उनके निधन का समचार जैसे ही मेजा के अधिवक्ताओं को हुआ सभी शोक में डूब गए। शोक सभा बैठक आयोजित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर अधिवक्ता अतुल वैभव द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, अजय कुमार, उमाकांत मिश्र, बालकृष्ण, अजय यादव अखिलेश सोनकर, रामतीर्थ, आशीष शुक्ल, शिवम सिंह, धर्मेन्द्र निषाद सहित कई अधिवक्ता रहे।