मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड के शिव मंदिर पर आयोजित होने वाले सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान हाथी घोड़े के साथ डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया, उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।
बता दें कि मेजारोड के पुराना पावर हाउस के समीप स्थित शिव मंदिर पर सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। वृंदावन से आए प्रसिद्ध कथावाचक पंडित आलोक त्रिपाठी जी महाराज सोमवार से रविवार तक भागवत कथा कहेंगे। इसी के तहत आज रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मेजारोड बाजार स्थित हनुमान मंदिर, पांती गांव स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, जानकीगंज स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर का भ्रमण करते हुए पूजा अर्चना किया।
बता दें कि आज हुई शोभा यात्रा के बाद सोमवार से भागवत कथा शुरू होगी। इसके बाद अगले सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। शोभा यात्रा के दौरान विनीत शुक्ला, संतोष शर्मा, डबल तिवारी, योगेश शर्मा, मुंशी सेठ, विजय सेठ, दीना सेठ सहित भारी संख्या में इलाके के लोग व महिलाएं शामिल रहे। सुरक्षा के मद्देनजर मेजारोड चौकी के उप निरीक्षक इश्तियाक अहमद पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे।