Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खबर का असर: मेजा में हरा पेड़ काटने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SV News

वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई, वन दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बीते रविवार को मेजा के चंदापुर भंभौरा के बीच परवा गांव में व भेलपुर डूहिया गांव में धड़ल्ले से हरे आम के पेड़ों की कटाई हो रही थी। जिसकी खबर सूरज वार्ता में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह द्वारा तत्काल हरा पेड़ काटने के मामले में दूसरे दिन सोमवार को उक्त मामले में वन विभाग की टीम भेजकर जानकारी जुटाई गई। वन विभाग के दरोगा विपिन कुमार की तहरीर पर हरा पेड़ काटने के मामले में बिजली संविदा कर्मी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह ने बताया कि वन विभाग मेजा रेंज के अंतर्गत उरुवा सेक्शन में सेक्शन प्रभारी के तौर पर कार्यरत दरोगा विपिन कुमार को सूचना मिली कि रविवार को समय करीब चार बजे ग्राम चंदापुर भभौरा विकासखण्ड उरुवा में दो वृक्ष आम के काटे जा रहे हैं। जिसकी सूचना के आधार पर ग्राम चंदापुर भभौरा में घटनास्थल पर पहुंचा तो पाया की मौके पर आम के दो वृक्ष काटे गए हैं। मौके पर पास-पड़ोस में पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा घनश्याम पाण्डेय पुत्र लालता प्रसाद तथा श्री राम तिवारी पुत्र सूर्य मोहन तिवारी निवासीगण पाण्डेयपुर परवा थाना मेजा को कटे वृक्षों का मालिक बताया गया। मौके पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को बुलाकर पूछताछ किया गया। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि दोनों वृक्षों को लकड़ी के व्यापारी राजन मिश्रा पुत्र राम प्रकाश मिश्रा निवासी ओनौर थाना मेजा एवं गरुण शर्मा पुत्र राघव प्रसाद शर्मा निवासी सराय कला थाना मांडा के द्वारा काटा गया है।
वहीं वन विभाग की तहरीर पर मेजा कोतवाली में आम के पेड़ मालिक घनश्याम पाण्डेय, श्रीराम तिवारी व कटवाने वाले राजन मिश्रा व बिजली संविदा कर्मी गरुण शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर मंगलवार को उक्त आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad