मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा के कठौली रेलवे फाटक बंद किए जाने से नाराज़ ग्रामीणों द्वारा अजीत सिंह के नेतृत्व में लगातार रास्ते की मांग को लेकर रेलवे फाटक पर पहुंचकर रास्ते की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह पंहुचे और ग्रामीणों की समस्याओं को देखा और उच्चाधिकारियों से बात कर उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब हो कि दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के कठौली रेलवे फाटक संख्या 26सी को रेलवे कार्य हेतु बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे द्वारा यह कहकर फाटक बंद किया गया कि 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रेलवे कार्य हेतु फाटक बंद रहेगा। लेकिन 22 अक्टूबर तक उक्त फाटक बंद है, दोनों तरफ जेसीबी से खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह पंहुचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया। कुंवर रेवती रमण सिंह ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अवगत कराया। उच्चाधिकारियों द्वारा तीन-चार दिन का समय मांगा गया है। देखा जाए तो विगत कई महीनों से कठौली के ग्रामीण रेलवे विभाग से रास्ते की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे विभाग द्वारा फाटक बंद कर दिया गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने आश्वासन दिया है। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता लल्लन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सिरसा पप्पू यादव, बब्बू गौतम, हेमंत शर्मा, माधव पंडित, जितेन्द्र शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।