मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप तेज रफ्तार में अनियंत्रित पिकअप ने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह रौंद डाला। इससे महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों सहित आसपास के लोगो मे अफरातफरी मच गई। लोगो ने घेराबंदी कर पिकअप सहित चालक को दबोच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुच चालक व गाड़ी हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की रहने वाली बक़रीदन (53) पत्नी अब्दुल खालिद बीती रात ग्यारह बजे के आसपास अपने घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पिकअप ने उन्हें सामने से रौंद दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों सहित आसपास के लोगो मे अफरातफरी मच गई। लोगो ने घेराबंदी कर चालक व गाड़ी को दबोच पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुचें सिरसा चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह ने चालक व गाड़ी हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस जे शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उधर मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
उक्त प्रकरण में चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह ने बताया कि चालक व वाहन को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मृतका के पति की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।