प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज कमिश्नरेट में जल्द ही पुलिसिंग में बदलाव नजर आएगा। शहर और देहात के थानों में लंबे समय तक जमे इंस्पेक्टर तो जिले से जाएंगे ही दरोगा भी तबादले की जद में आएंगे। कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर अधिकारी सूची तैयार कर रहे हैं। असल में शासन से निर्देश हुआ है कि एक ही जिले में तीन साल पूरा कर चुके इंस्पेक्टरों को हटाया जाए। प्रयागराज के करीब 68 इंस्पेक्टर ट्रांसफर की जद आ रहे हैं। कइयों के पास थानों का प्रभार है तो कई स्पेशल विंग में तैनात हैं। इन इस्पेक्टरों का तीन साल पूरा हो गया है। अब इन्हें दूसरे जिलों में जाकर ड्यूटी करनी होगी। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तत्काल सूची तैयार की जाए। खासकर उन पर ध्यान दिया जाए जो किसी न किसी जुगाड़ या फिर मुख्यालयों से अटैच होकर जम जाते हैं। सूची तैयार होने के बाद इन्हें रिलीव किया जाने लगेगा। इसके अलाव करीब 200 दरोगा भी तबादले की जद में आएंगे। हालांकि इन दरोगाओं को गैर जनपद भेजना जरूरी नहीं है। एक ही विधानसभा में तीन साल पूरा करने वाले दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला जाएगा ताकि वह उस विधानसभा से हट जाएं। ऐसे दरोगाओं की सूची भी तैयार हो रही है कि कौन-कौन किस चौकी, थाने में तैनात रहा। सूची तैयार होने के बाद बड़े स्तर पर बदलाव किया जाएगा। यहां के इंस्पेक्टर लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, फतेहपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में जाएंगे जबकि वहां से इंस्पेक्टरों को यहां भेजा जाएगा।