प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम के पास मंगलवार सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस सोशल मीडिया की मदद से युवती की पहचान करने में लगी है। उसकी फोटो शेयर की जा रही है। बताया जा रहा है कि संगम क्षेत्र में गंगा आरती स्थल के पीछे मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती को बांधकर फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला पुलिस की मदद से जांच की शव को गंगा से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा कि उसकी मौत कैसे हुई। वहीं चर्चा है कि युवती की हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगाया गया है। दरअसल जिस जगह पर युवती का शव मिला, वहां पर शव बहकर आने की संभावना नहीं है। दूसरा वहां पर स्नान घाट भी नहीं है कि कोई नहाते वक्त डूब गया। ऐसे में आंशका जताई जा रही है कि साजिश के तहत युवती की हत्या करके शव को ठिकाने लगाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के नाविकों से भी पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।