मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ संगम मिश्र लगातार क्षेत्र में लोगों के सुख-दुःख में सहभागी बन रहे हैं। वह बुधवार को संसदीय क्षेत्र प्रयागराज के मेजा में लोगों के सुख-दुःख में शामिल होकर शोक संवेदना प्रकट किया। इसी क्रम में वह मेजा क्षेत्र के खमनिया गांव में महावीर बिंद के भाई के निधन पर उनके आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। वहीं क्षेत्र के ओनौर गांव के सियाराम प्रजापति के भाई के निधन पर शोक संतप्त परिवार के बीच जाकर मिले और शोक संतप्त परिवार के बीच अपनी संवेदना प्रकट कर मृत आत्मा की शांति एवं परिवार जनों को दुःख की घड़ी से उबरने का ढाढस बंधाया।
इस दौरान श्री मिश्र ने कहा कि क्षेत्र मेरा परिवार है और क्षेत्र के लोग मेरे पारिवारिक सदस्य हैं। मैं सभी के सुख-दुःख में शामिल होने का भरपूर प्रयास करता हूं और लगातार लोगों के दुःख-सुख में शामिल होता रहूंगा। इस दौरान उनके साथ में भाजपा नेता दिलीप शुक्ल, एस.के. तिवारी, शंकरदेव त्रिपाठी, अमरेश मिश्र, आकाश निषाद, लालचन्द्र बिंद, प्रेमचन्द्र गुप्ता, राजेश शर्मा, आकाश सहित आदि लोग मौजूद रहे।