मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय आह्वान पर 18 अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित शिक्षामित्र अधिकार रैली को सफल बनाने हेतु प्रयागराज में शिक्षामित्र चेतना यात्रा का मेजा बीआरसी पर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष वसीम अहमद के नेतृत्व में उक्त यात्रा जनपद के विभिन्न ब्लाकों से होकर मेजा पहुंची। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वसीम अहमद ने कहा कि संघर्ष ही शिक्षामित्रों का इतिहास रहा है। इसलिए चुनावी वर्ष में हम सभी आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी के साथ लखनऊ चलें। जिला संरक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय ने भगवान राम के चौदह वर्षों के कठिन संघर्ष की याद दिलाते हुए कहा कि हमारा भविष्य भी संघर्षों से ही संवरने वाला है। चेतना यात्रा में अरुण सिंह, दशरथ लाल भारती, सुमन्त भार्गव, शरद मिश्र, कमलाकर सिंह, जगदीश केशरवानी, बैजनाथ सोनी, वीरेंद्र यादव, रवि मिश्रा, सोहन लाल, हरिहर प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।