मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार देर रात को चोरों ने सायरी माता मन्दिर का ताला तोड़ कर हजारों का सामान किया पार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत अकोढ़ा ग्राम सभा के टाई सरैया मजरे में शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने मां सायरी देवी के मंदिर से घंटा घड़ी और मां का चांदी का मुकुट उठा ले गए। शनिवार सुबह जब पता चला तो गांव के लोगो ने 112 नंबर को खबर दिया। सूचना पर 112 पीआरवी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चली गई।
देखा जाए तो मेजा में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, और पुलिस खुलासा करने में नाकाम दिख रही है। पुलिस प्रशासन के ढीले रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।