स्नैचिंग की घटना से सम्बन्धित थे दोनों बदमाश
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। 30 सितंबर को थाना विन्ध्याचल पर वादिनी ममता तिवारी पत्नी रमेश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बबुरा थाना विंध्याचल द्वारा लिखित तहरीर बावत पटेहरा नाला के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पर्स छीन लेने तथा जिसमें करीब 14 हजार रुपये नगद, पासबुक व आधार कार्ड था। थाना विन्ध्याचल पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा घटना का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमें का गठन किया गया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विंध्याचल अरविन्द कुमार मिश्रा व एसओजी प्रभारी माधव सिंह द्वारा मय पुलिया फोर्स एसओजी/सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु शातिर बदमाशों/स्नैचरों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर अभियुक्तगण जय प्रकाश गौड़ उर्फ राणा पुत्र झम्मन गौड़ व भोलू गौड़ पुत्र राजू गौड़ निवासीगण अमोई थाना कोतवाली देहात को बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया, जहाँ अभियुक्तों की स्थिति सामान्य है। पुलिस मुठभेड़ में मौके से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, दो तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक फायर कारतूस तथा लूट का साढ़े दस हजार रूपये बरामद गिया गया। उक्त मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की गई।