Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

विंध्याचल: ढाई हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे नवरात्रि मेला की सुरक्षा

SV News

स्टैंड में वाहनों के लिए शुल्क निर्धारित

विंध्याचल, मिर्जापुर (राजेश सिंह)। विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला में इस बार मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के साथ ही विंध्य कॉरिडोर देखने के लिए रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। विंध्याचल मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था दो एएसपी समेत करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नवरात्र मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दो एएसपी, 14 क्षेत्राधिकारी, 42 निरीक्षक, 260 उप निरीक्षक, 18 महिला उप निरीक्षक, 1490 आरक्षी व मुख्य आरक्षी, 268 महिला आरक्षी, 18 यातायात उप निरीक्षक, 72 यातायात आरक्षी व मुख्य आरक्षी, दो कंपनी पीएसी, तीन क्रेन, ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। 
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वर्ष 2018 में नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया गया है। शारदीय नवरात्र मेला 14 अक्तूबर की रात से शुरू हो रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संपूर्ण क्षेत्र को 10 जोन व 21 सेक्टरों में विभक्त कर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी 
पूरे मेला क्षेत्र को दो सुपर जोन में बांटा गया है। प्रत्येक सुपर जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। पूरे मेला क्षेत्र को 10 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी रहेंगे। इसके साथ ही 21 सेक्टरों के प्रभारी निरीक्षक स्तर के अधिकारी रहेंगे। मेला क्षेत्र में मंदिर परिसर, सभी चौराहों, गलियों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों द्वारा लगाकर सतर्क दृष्टि रखते हुए गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।
नगर पालिका परिषद मिर्जापुर ने विंध्याचल क्षेत्र में वाहन स्टैंडों को अंतिम रूप दे दिया है। विंध्याचल मेला क्षेत्र में 10 स्थानों पर वाहन स्टैंड निर्धारित किए गए हैं। शुल्क भी निर्धारित कर दी गई है। निर्धारित स्टैंडों पर चार घंटे के लिए बसें खड़ी करने पर 50 रुपये, कार व जीप के लिए 25 रुपये तथा बाइक के लिए 10 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। रेहड़ा चुंगी, पटेंगरा नाला, विंध्याचल (लाल साहब का हाता), मोतिया झील मार्ग पर शौचालय के पास वाहन स्टैंड तथा रोडवेज के पास बड़े हनुमान पर टैंपो स्टैंड की व्यवस्था की गई है।  
मिर्जापुर-वाराणसी-गाजीपुर यूनियन वाहन स्टैंड, कंतित, चौरी एवं जौनपुर प्राइवेट बस स्टैंड, कतिपुरवा, शिवनन्दो वाहन स्टैंड कतिपुरवा, काशी नरेश बगीचा वाहन स्टैंड, बरतर तिराहा, मोतिया झील मार्ग पर शौचालय के पास वाहन स्टैंड, आशा चौरसिया, बरतर तिरहा, मोटर साइकिल वाहन स्टैंड, संदीप मिश्रा, मोतिया झील पर वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि नवरात्र मेला के दौरान नटवां-गैपुरा मार्ग पर बड़े वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। आवश्यक सेवाओं के वाहन, स्कूल बस व एंबुलेंस सेवा जारी रहेगी। जब तक मेला चलेगा, बड़े वाहन मेला क्षेत्र में नहीं जाएंगे। यातायात प्रबंधन के लिए पार्किंग स्थलों के व्यवस्थापन, पर्याप्त बैरियर लगाकर रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
नवरात्र मेला शुरू होते ही विंध्याचल में घर-घर वाहन स्टैंड खुल जाते हैं। सड़क की पटरियों को घेरकर वाहन स्टैंड बना दिए जाते हैं। इन स्टैंडों पर मनमाना शुल्क की वसूली तो होती ही है, सामान की चोरी का खतरा भी बना रहता है। इस प्रकार के वाहन स्टैंड प्रशासन के लिए चुनौती बनेंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad