मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र के ग्राम कुर्किकला में एक 50 वर्षीय महिला की सांप के काटने से मौत हो गई। महिला के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए ज जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मेजा कोतवाली क्षेत्र के कुर्कीकला निवासी निर्मला गौड़ पत्नी हरिश्चंद्र गौड़ (50)आंगनबाड़ी में कार्यकर्त्री के पद पर कार्यरत है।बुधवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे बाथ रूम गई,जहां उसे जहरीला सर्प ने डस लिया ।महिला ने परिजनों को सर्प कटने की बात बताई और देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिर गई।परिजन उसे उपचार के लिए सांप काटने के इलाज के लिए मशहूर मेजारोड स्थित निजी अस्पताल ले गए,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,लेकिन परिजनों ने उसे मिर्जापुर एक निजी अस्पताल ले गए।वहां भी डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन हार थककर मृतक को वापस घर ले आए,जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका अपने पीछे 5 पुत्रों के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।