मेजा,प्रतागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
कताई मिल श्रमिकों की बकाया न्यायोचित देनदारी के भुगतान हेतु एवं मेजा कताई मिल को पुन चालू करने अथवा नया उद्योग लगाने के लिए मजदूर संघ द्वारा विगत दिनों चलाए गए सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में प्रयागराज के भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता योगेश शुक्ला की उपस्थिति में माननीय उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता कराए जाने के आश्वासन के उपरांत मजदूर संघ द्वारा सत्याग्रह आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था। सरकार के हस्तक्षेप के पश्चात 18 अगस्त 2023 को मिल प्रबंधन और श्रमिकों के मध्य वार्ता भी हुई किंतु समस्याओं के समाधान के लिए मिल प्रबंधन द्वारा शासन स्तर पर त्रिपक्षीय वार्ता के द्वारा समस्याओं का समाधान कराने के लिए प्रयास नहीं किया जा रहा है।इसलिए श्रमिकों द्वारा पुनः सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में 17 अक्टूबर 2023 से जनप्रतिनिधियों के आवास तथा शासन के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने एवं खाली डब्बा बजाने का निर्णय लिया गया है ।इसी क्रम में सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज के नेता योगेश के राजापुर प्रयागराज स्थित आवास पर मजदूर संघ के बैनर तले उनका घेराव किया जाएगा तथा उनके आवास के समक्ष भूख हड़ताल एवं खाली डब्बा बजाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ के मंत्री राम प्रताप पांडे ने दी है ।