मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकांत यादव)। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर पुल के ऊपर टूटी रेलिंग दुर्घटना के लिए मुंह फैलाए बैठी है लेकिन जिम्मेदार बेखबर है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के समहन बलुहा गांव के समीप टोंस नदी पर बने पुल पर बगल में लगी रोकथाम रेलिंग पिछले दो दिनों से टूट कर नीचे गिरी हुई है लेकिन जिम्मेदार बेखबर है। समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा होने से गुरेज नहीं किया जा सकता।