प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने विकास भवन के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। जिससे हड़कंप मचा रहा। बता दें कि आईएएस गौरव कुमार के द्वारा सुबह दस बजे विकास भवन के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित रहे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उक्त दिवस का वेतन अवरुद्ध करते हुए संबंधित कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने स्पष्ट मंतव्य सहित आख्या प्रस्तुत करेंगे, तदनुसार अग्रेसर कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विभिन्न विभागों के निरीक्षण में पाई गई कमियों यथा अनुपयोगी एवं पुराने अभिलेख को बीड आउट करते हुए नियमानुसार निस्तारण करने, पुराने अनुपयोगी फर्नीचरों को नियमानुसार कंडम करवाकर नीलामी करने तथा शौचालय एवं अन्य स्थान पर व्यापक व अनवरत साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि कार्यालय के शासकीय अभिलेखों को पंजिका बद्ध करते हुए व्यवस्थित ढंग से रखा जाए। सीडीओ के निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा।