मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोहड़ार बाजार में ट्रेलर व डंपर
की भिड़ंत में अनियंत्रित डंपर सड़क के किनारे मकान में घुस गया, जिसकी चपेट में आने से एक किशोरी घायल हो गयी और मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट से लोगों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि तकरीबन 11 बजे कोहड़ार बाजार के मेजारोड मार्ग पर ट्रेलर व डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते अनियंत्रित होकर डंपर गाड़ी सड़क के किनारे मनोज केसरवानी के मकान में जा घुसी, जिससे परिजनों सहित बाजार वासियों में हड़कंप मच गया। घटना से मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घर के बाहर बर्तन साफ कर रही किशोरी घायल हो गई। घर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से परिजन घर में ही फंसे रहे। सूचना पर चौकी प्रभारी कोहडार अखिलेश सिंह मौके पर पहुंच आनन-फानन में लोगों को बाहर निकाला और घायल किशोरी को अस्पताल भिजवा दिया।