Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में श्रीराम -भरत मिलाप व दशहरा का विशाल मेला 16 को


 

Svnews

मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)

मेजा में श्रीराम भरत मिलाप के लिए एक बैठक कर मेला महासमिति का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष मनीष गुप्ता और महामंत्री मिथुन मोदनवाल बनाए गए।उपाध्यक्ष  रजत केशरी,अमित विश्वकर्मा और राकेश शर्मा,मंत्री अमन केशरी, प्रियांशु केशरी और अभय शर्मा कोषाध्यक्ष रिंकू गुप्ता और लकी केशरी सर्व सम्मति से बनाए गए।मेला महासमिति को गाइड करने के लिए संरक्षक नियुक्त किए गए,जिसमें हरिश्चंद्र त्रिपाठी(पत्रकार),वीरेंद्र सिंह यादव,योगेश जायसवाल,राजबहादुर श्रीवास्तव,पंकज मोदनवाल, प्रवीन गुप्ता, ओमजी मिश्र,पाली केशरी,हिमांशु मोदनवाल और विवेक प्रजापति देखरेख करेंगे।बैठक में पूरे बाजार को 4 वार्डों में विभाजित किया गया,जिसके अध्यक्ष नियुक्त किए गए।सभी वार्ड के अध्यक्षों को शीघ्र जुट जाने का सुझाव दिया गया।जिसमें चौकी प्रदर्शन, लाइट प्रदर्शन और डीजे प्रदर्शन होगा। दलों के गेट तथा चौकियों के डीजे का मानक निर्धारित किया गया। तय हुआ कि सभी दलों के गेट की ऊंचाई 14 फीट तथा चौडाई 12 फीट और चौकियों के डीजे की ऊंचाई 10 फीट तथा चौड़ाई 8 फीट के अंदर होनी चाहिए। निर्धारित समय पर जिस चौकी का नंबर है यदि नहीं पहुंचता है तो 15 मिनट इंतजार करने के बाद उसका नम्बर अगली चौकी के पीछे लगा दिया जाएगा। चौकियों पर देवी- देवताओं का अश्लील नृत्य व गीत पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad