Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेज़ा ऊर्जा निगम को सामुदायिक कार्यों के लिए पीआरएसआई अवार्ड 2023 से नवाजा गया

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बीते 25-27 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित हुए इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशंस फेस्टिवल के दौरान, मेज़ा ऊर्जा निगम को अपने सामुदायिक विकास कार्यों एवं मीडिया में उनके अच्छे प्रचार के लिए पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (पीआरएसआई) अवार्ड से नवाजा गया। देश के सबसे बड़े जन-संपर्क फेस्टिवल के दौरान, मेज़ा ऊर्जा निगम की जन-संपर्क अधिकारी प्रतिज्ञा यादव ने इस पुरस्कार को स्वीकार किया। दरअसल, मेज़ा ऊर्जा निगम ने ‘बेस्ट पीएसयू इम्प्लेमेंटिंग सीएसआर’ केटेगरी के तहत, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ तीसरा स्थान साझा किया। पीएएसयू केटेगरी में वहीं पहले स्थान पर इण्डियन आयल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया तथा दूसरे स्थान पर एनएलसी इंडिया (चेन्नई) रहे। मेज़ा ऊर्जा निगम की सोलर-आधारित लघु-पेय जल योजना एवं सोलर आधारित आरओ सिस्टम को विशेष रूप से सराहा गया। इस उपलक्ष्य में मेज़ा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने बधाई देते हुए कहा, “मेज़ा ऊर्जा निगम हमेशा से ही अपने आसपास के समुदायों के उत्थान के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि मेज़ा ऊर्जा निगम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जैव विविधता संरक्षण को भी विशेष ध्यान देता है। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष अखिल केपी पटनाइक ने सीएसआर एवं जन-संपर्क कार्यकारियों को बधाई दी और कहा कि आगे आने वाले समय में कई ऐसे उपलब्धियाँ अपने नाम करें। मेज़ा ऊर्जा निगम की सामुदायिक विकास पहलों से अपने आसपास के समुदायों के लगभग 30000 लोग लाभान्वित होते है। पुरस्कार समारोह में 30 से ज़्यादा कंपनियों को अलग-अलग केटेगरी में पुरस्कृत किया गया। हर साल पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया पूरे भारतवर्ष के विभिन्न सरकारी एवं ग़ैर सरकारी कंपनियों को अलग अलग केटेगरी में नॉमिनेशन के लिए आमंत्रित करता है जिनमें से हर केटेगरी में तीन विज़ेता इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशंस फेस्टिवल के दौरान पुरस्कृत किए जाते है। इस वर्ष, कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सुधांशु त्रिवेदी, नरेश बंसल एवं चिदानंद महाराज जैसे विशिष्ट अथिथिगण मौजूद रहे।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad