Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी: प्रदेश की सबसे बड़ी जिला जेल बनकर तैयार

 

sv news

अगले महीने नैनी जिला जेल में होगी बंदियों की शिफ्टिंग, 65 एकड़ में 173 करोड़ लागत से बनी

नैनी. प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। उत्तर प्रदेश की क्षमता से अधिक कैदियों का बोझ झेल रही प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल को कैदियों के बोझ से मुक्ति मिलने जा रही है। योगी सरकार द्वारा इसी नैनी इलाके में ₹173 करोड़ की लागत से जिला कारागार का निर्माण पूरा कराया गया है । इसी दिसंबर के महीने से बंदियों को शिफ्ट किया जायेगा।

प्रयागराज के नैनी इलाके में तैयार कराई गई जिला जेल उत्तर प्रदेश के सभी जिला जेलों से अधिक बंदियों की क्षमता वाली जेल होगी। इस जिला जेल में 2800 बंदियों को रखने की क्षमता है जो प्रदेश की किसी भी जिला जेल से अधिक है । इस जिला कारागार का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड करा रही है ।

जेल का निर्माण करा रही संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आरएस रिजवी के मुताबिक इस जेल में ₹173 करोड़ 33 लाख की लागत आई है । यह जिला जेल 65 एकड़ क्षेत्रफल में बनायी गई है। जेल में दो सर्किल, 18 बैरक, 2 क्वारेंटाइन सेल, एक महिला बैरक और एक जुवेनाइल बैरक का निर्माण किया गया है। बैरक को दो मंजिला आकार दिया गया है। इस जिला जेल में दो हाई सिक्योरिटी बैरक भी हैं, जिसमें 12 बंदियों को रखा जा सकता है।

​​​​​​​प्रयागराज जिला जेल प्रदेश की सबसे हाईटेक सुविधाओं और सुरक्षा वाली जेल भी होगी । जिला जेल प्रयागराज में जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया गया है । इसके अलावा जेल के अन्दर ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनकर तैयार हो चुका है । जेल का निर्माण करा रही संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आर एस रिजवी के मुताबिक जेल में महिला बंदियों के बच्चो के लालन पालन के लिए एक क्रेच भी बनाया गया है । सम्पूर्ण जिला जेल परिसर सर्विलांस सिस्टम और सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा ।

प्रयागराज की सेंट्रल जेल नैनी की क्षमता 2060 कैदियों के रहने की है लेकिन यह जेल बंदियों और कैदियों के बोझ तले दबी हुई है। वर्तमान में इस जेल में 4596 कैदी व बंदी बंद हैं। निर्धारित क्षमता से अधिक बंदियों और कैदियों की मौजूदगी की वजह से हो रही दिक्कतों को देखते हुए इसके विकल्प के रूप में नई जेल के निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसे योगी सरकार ने जिला जेल के निर्माण के साथ पूरा कर दिया है।

जिला जेल प्रयागराज में अभी केवल विचाराधीन बंदियों को ही रखा जाएगा। जिनकी सेंट्रल नैनी जेल में संख्या 2870 है। जिला जेल में दो डिप्टी जेलर, एक बाबू, 26 सिपाही की तैनाती की गई है। डीएम द्वारा गठित समिति ने इसका निरीक्षण भी कुछ दिन पहले किया है। इसके बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में यहां बंदियों को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad