प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के आदेशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के पर्यवेक्षण में तथा साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में मय टीम द्वारा शंभुनाथ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी झलवा प्रयागराज में स्थापित एनसीसी कैम्प में आयोजित पुलिस पाठशाला में साइबर क्राइम जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के अन्तर्गत एमएनआईटी, आईआईआईटी, पीजी पीएटीटीआई, जीपी फतेहपुर, एचपी हंडिया और यूकर नैनी के प्रतिभाग किए लगभग पांच सौ कैडेट्स को साइबर सेल क्राइम ब्रांच प्रयागराज की टीम द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया तथा रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव दिये गए। जागरुक करते हुए यह भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड होने की दशा में तत्काल 1930 पर काल एंव www.cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया।