Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एस.एम.एस. वाराणसी के 29वें स्थापना दिवस आधारशिला-2023 का हुआ भव्य आयोजन

SV News

संस्थान के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

रोजगारोन्मुखी शिक्षा में अग्रणी है एस.एम.एस. वाराणसी: डॉ दया शंकर मिश्र ’दयालु’

एस.एम.एस. को 25,20,15 एवं 10 वर्षों से अनवरत सेवा प्रदान करने वाले अध्यापक समेत कर्मचारीगण सम्मानित

वाराणसी (राजेश सिंह)। 20 नवंबर सोमवार को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइन्सेस (एस.एम.एस.) ने काशी में अपनी स्थापना के 29 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर लिये। संस्थान द्वारा इस अवसर पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह आधारशिला- 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्धाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राज्य मंत्री, आयुष , उत्तर प्रदेश सरकार डॉ दया शंकर मिश्रा ’दयालु’ ने एस.एम.एस. वाराणसी की अबतक की शैक्षिक यात्रा का ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप वर्तमान समय में परम्परागत भारतीय चिंतन और आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण को पाठ्यक्रम में सफलतापूर्वक समायोजित किया है. पूर्वांचल सहित उत्तर भारत के विद्यार्थियों के लिए रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में एस.एम.एस. वाराणसी को अग्रणी संस्थान बताते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही इस संस्थान ने विद्यार्थियों में कौशल विकास व रोजगारीन्मुखी शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रौद्योगिकी के इस युग में शिक्षा का स्वरुप बदल चुका है. विद्यार्थियों की आवश्यकताएं भी बदल चुकी हैं, ऐसे में जरूरी है कि शैक्षणिक संस्थान अपने पाठ्यक्रम को अपडेट रखें। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि एस.एम.एस. इन मापदंडों पर बेहद सफल है. संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों को विश्वस्तरीय बतलाते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि पूर्वांचल सहित देशभर में एस.एम.एस. वाराणसी अपने गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक परिवेश के लिए प्रसिद्द हो रहा है। यहां के पूर्व छात्र देश-विदेश के नामचीन संस्थाओं में उच्च पदों पर कार्यरत रहकर न केवल संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं अपितु राष्ट्र उत्थान में भी अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं।

SV News

स्थापना दिवस के कार्यक्रम आधारशिला- 2023 की अध्यक्षता करते हुए एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो दुर्ग सिंह चौहान ने एस.एम.एस. वाराणसी को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रबंधन और तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी इस शिक्षण संस्थान की उपलब्धियां यह बताने के लिए पर्याप्त है कि समाज हित में सकारात्मक दृष्टिकोण से किये गए कार्य कितने ज्यादा फलीभूत हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी प्रतिभाशाली हस्ती जो पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, वह एस.एम.एस. के ही छात्र रहे हैं। संस्थान की गौरवमई विरासत का उल्लेख करते हुए प्रोफेसर चौहान ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र या पूर्वाचल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में एस.एम.एस. अपने विद्यार्थियों और शैक्षणिक वातावरण को लेकर विख्यात है। उन्होंने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम, ईमानदारी, पूर्ण निष्ठा और अनुशासन का मूलमंत्र दिया।

SV News

समारोह में विशिष्ट जनों का एस.एम.एस. में स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. पी. एन. झा ने कहा कि संस्थान के 29 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने का यह क्षण ऐतिहासिक है तथा एस.एम.एस. परिवार के लिये एक सुखद अनुभूति है। उन्होंने संस्थान से जुड़े समस्त साझेदारों को धन्यवाद प्रदान करते हुए कहा कि उन्हीं की शुभकामनाओं एवं आर्शीवाद द्वारा एस.एम.एस. ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनायी है। प्रो. झा ने संस्थान के संस्थापक निदेशक स्व. प्रो. मुकुन्द लालजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रो. मुकुन्द की दूरदृष्टि और दृढ़ आत्मविश्वास ने, इस संस्थान को एक अलग पहचान दी है। 1995 में प्रारम्भ हुआ यह संस्थान पिछले 29 वर्षों में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और निरंतर नयी उँचाईयों को छूते हुए आज प्रबन्धकीय शिक्षा जगत में अपना एक अमिट छाप छोड़ चुका है। उन्होने कहा कि यह संस्थान पठन-पाठन के साथ साथ विद्यार्थीयों के सर्वागिण विकास के लिये समर्पित हैं। वर्ष 2017 में नैक ने अपने मूल्यांकन में एस.एम.एस., वाराणसी को ’A’ ग्रेड से नवाजा जो वाराणसी शहर के लिए भी गौरव का विषय है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संस्थान को स्वायत्तशासी का तमगा दिया जाना इसकी उत्कृष्टता पर मुहर भी है।
उद्घाटन सत्र के पश्चात् विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रतियोगी स्पर्धाएं - एकल गायन, एकल नृत्य, बिजनेस क्विज, अन्त्याक्षरी, रंगोली, ऐड व पोस्टर मेकिंग का आयोजन हुआ। इन विभिन्न अंतर महा विद्यालयी प्रतिस्पर्धाओं में वाराणसी सहित पूर्वांचल के एक दर्जन से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा जिसमें एस.एम.एस. के स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने रैंप वाक में अपना जलवा बिखेरा। फैशन शो में भारत की ‘विभिन्नता में एकता संदेश की सार्थकता को प्रदर्शित करते हुए भारत के विभिन्न परिधानों का प्रदर्शन फैशन शो में विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
आधारशिला- 2023 के उदघाटन सत्र का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आधारशिला की समन्वयक प्रो.पल्लवी पाठक ने किया। इस अवसर पर संस्थान के अधिशासी सचिव डा. एम. पी सिंह, निदेशक प्रो. पी.एन. झा, कुलसचिव श्री संजय गुप्ता सहित संस्थान के सभी शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एस.एम.एस. वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ एमपी सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad