Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

समाजवाद से ही खुशहाल होगा समाज: हिमांशु सिंह

SV News

सपा जिला सचिव बने हिमांशु सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी यमुनापार का जिला सचिव मनोनीत होने पर रविवार को मेजा के भड़ेवरा निवासी हिमांशु सिंह को अपना-अपना आशीर्वाद व स्नेह देंने एवं युवाओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत करने का सिलसिला चलता रहा 
सपा नेतृत्व के निर्देश पर यमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद द्वारा हिमांशु सिंह को दी गयी इस जिम्मेदारी से लोगो मे खुशी है। विदित हो कि हिमांशु सिंह सपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह के सुपुत्र हैं एवं पेशे से अधिवक्ता है। हिमांशु सिंह सामाजिक कार्यों एवं राजनीति मे विशेष सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। कई वर्षों से पार्टी मे सक्रिय रहते हुए "समाजवादी यूथ मिलन समारोह" का आयोजन करके युवाओं में काफी लोकप्रिय है।
 भड़े़वरा पहुँच कर उनको आशीर्वाद देने वाले और स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सी0एम0पी डिग्री कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह राहुल,प्रेमचंद यादव, फिरोज खान,भोला पाल, संतबक्स सिंह,अरविंद यादव, शिवानन्द शुक्ला, सुनील सिंह, मोहित शर्मा,ललित दुबे,चम्मन यादव,लाल जी यादव,दिव्यांशु शुक्ला, दुर्गेश शर्मा,प्रमोद शर्मा,पंकज विश्वकर्मा सहित अन्य कई लोग रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad