बीमा कंपनी द्वारा पुलिस उच्चाधिकारियों ने सौंपा चेक
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। बुधवार को मृतक दरोगा की पत्नी को पुलिस उच्चाधिकारियों ने दस लाख रुपए का चेक सौंपा। बीमा कंपनी द्वारा यह राशि दी गई है। तीन माह पहले बीमारी से दरोगा की मौत हो गई थी।
गौरतलब हो कि मिर्जापुर जिले के थाना चुनार पर नियुक्त रहे उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह की बीमारी के कारण 22 अगस्त 2023 को मृत्यु हो गई थी। उक्त दरोगा का पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत बैंक आफ बड़ौदा मिर्जापुर में वेतनीय खाता संचालित था। 22 अगस्त को मृत्यु के उपरान्त दुर्घटना बीमा का प्रस्ताव तैयार कर बैंक आफ बड़ौदा के माध्यम से बीमा कम्पनी को प्रेषित किया गया था। जिसके उपरान्त बैंक आफ बड़ौदा एवं बीमा कम्पनी द्वारा दस लाख रुपए का चेक मृतक की पत्नी को दिया गया। जिसे पुलिस उपमहानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर आर.पी. सिंह व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन सिंह द्वारा स्व. मृत्युंजय सिंह की आश्रित पत्नी श्रीमती पुनम सिंह को सौंपा गया।