झूंसी, प्रयागराज। थाना झूंसी पुलिस द्वारा चोरी के रुपयों के साथ दो चोर गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे से चोरी के रुपए बरामद किया गया और एक नफर अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि रविवार को थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के नारायण दास पुलिया के पास से दरोगा योगेन्द्र कुमार सिंह ने चोरी के करीब साढ़े तीन हजार रुपए के साथ राजकुमार यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी भदकार नीवी कला थाना झूंसी व राहुल पाल पुत्र नन्हे पाल निवासी कमल्दीपुर थाना झूंसी को गिरफ्तार किया।
वहीं रविवार को ही थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दरोगा बैकुंठ नाथ पांडे, दरोगा ओम प्रकाश यादव व सर्विलांस सेल के प्रभारी दरोगा मनीष तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर मकनपुर पिपरी थाना एयरपोर्ट से नफर अभियुक्त राजा भारतीया उर्फ हरिशंकर पुत्र बाबूलाल निवासी मकनपुर पिपरी थाना एयरपोर्ट को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों चोर व नफर अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।