मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। उरुवा बाजार स्थित शारदा मेडिकल एजेंसी में सोमवार को निःशुल्क नेत्र शिविर में मरीजों की जांच की गई एवं कुछ मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया और कुछ मरीजों को चश्मा एवं दवा दिया गया।
बता दें कि शारदा मेडिकल एजेंसी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आशीष केशरवानी द्वारा एक-एक मरीजों की जांच की गई। जिसमें 18 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। 50 लोगों को चश्मा वितरित किया गया। वहीं कुछ मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा दिया गया। मेडिकल एजेंसी के निदेशक प्रदीप कुमार व रोहित सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों के मरीज आए थे जिनमें सैकड़ों मरीजों की जांच भी की गई और उन्हें जरुरत के हिसाब से निःशुल्क दवा दिया गया।