नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ल 'घंटी')। वाहन स्टैंड का धंधा है..। कभी मंदा नहीं जाएगा..। जितना हो पाए वसूल लो..। यह कहना है छिवकी जंक्शन पर वाहन स्टैंड पर वसूली करने वाले दबंग का। उक्त दबंग शोहदों की मनमानी के आगे सज्जन लोगों को झुकना ही पड़ता है। छोटे वाहनों का शुल्क निर्धारित है और नियम भी है, लेकिन वाहन मालिकों से अवैध वसूली की जा रही है। गुरुवार को एक स्थानीय समाजसेवी के साथ भी दबंगई की गई। जहां पर वह वाहन खड़ा करने गए थे कि उनके साथ भी दबंगई की गई।
आरोप है कि छिवकी जंक्शन पर वाहन स्टैंड पर अनुज मिश्रा नाम का दबंग वाहन खड़ा करने वालों से दबंगई करता है और अवैध वसूली करता है। विरोध करने पर कहता है कि जो करना हो कर लीजिए। वहीं जब इस संबंध में भुक्तभोगी समाजसेवी ने मैनेजर अरविंद दीक्षित से वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि व्यवस्था देखी जाएगी और उसमें सुधार किया जाएगा।
देखा जाए तो जब समाज के जागरूक लोगों से इस तरह की दबंगई व अवैध वसूली की जा रही है तो आम जनमानस के साथ उक्त दबंगों का क्या व्यवहार रहता होगा। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हैं या नहीं। कार्रवाई होगी या नहीं यह चर्चा का विषय बना हुआ है।