प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 27 दिसंबर को प्रयागराज आने और माघ मेला में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने की सूचना है। उक्त अवसर पर काशी तमिल संगमम के यात्रियों से भी मिल सकते हैं। मेला क्षेत्र के काली मार्ग पर गेट का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बुधवार को पुलिस लाइन में अफसरों की एक बैठक भी हुई, जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। हालांकि, उनके कार्यक्रम का प्रोटोकॉल अभी जारी नहीं है लेकिन उनका कार्यक्रम संभावित है। वह यहां माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों को परख सकते हैं। कुछ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी कर सकते हैं। साथ ही महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा भी कर सकते हैं। परेड मैदान पर सीएम की सभा भी हो सकती है।