पुलिस ने शांत कराया, एक पक्ष की ओर से केस दर्ज
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट (केपी ट्रस्ट) के चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज हो गई है। रविवार को होर्डिंग फाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने केपी ट्रस्ट अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. सुशील सिन्हा की होर्डिंग फाड़ दी। इसकी जानकारी होने पर डॉ. सिन्हा के समर्थक पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसको लेकर मेडिकल चौराहे पर काफी देर तक विवाद चलता रहा। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस संबंध में डॉ. सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया है यह बेहद निंदनीय है।
केपी ट्रस्ट चुनाव के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच भिड़ंत के मामले में एक पक्ष की तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह के समर्थक चंद्रभान सिंह ने मारपीट गाली गलौज धमकी व लूट की धारा में सुशील सिन्हा के समर्थक कुमार नारायण समेत पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने तमंचे की बट से पिटाई करने के साथ सोने की चेन व दो हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है।