मेज़ा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बीते बुधवार, एमएनएनआईटी इलाहाबाद में आयोजित हुई ‘ऊर्जा संगम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में मेज़ा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। तीन-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया भर के प्रमुख शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और उद्योग के पेशेवरों की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई। वहाँ उपस्थित भागीदारों ने बिजली उत्पादन, ऊर्जा अर्थशास्त्र, नीतियों और अन्य ऊर्जा संबंधित मुद्दों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। सुनील कुमार ने सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कहा कि आगे आने वाले समय में एनर्जी ट्रांजीशन की दिशा में संसाधन विविधीकरण की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “संसाधन विविधता को भारत देश ने ही नहीं बल्कि पूरे विश्व ने स्वीकारा है और बड़ी बड़ी ऊर्जा-उत्पादन करने वाली कंपनियों ने अपने ट्रांजीशन स्ट्रेटेजी को इसके अनुकूल बनाना शुरू कर दिया है।” उन्होंने ये भी कहा कि उनकी प्रमोटर कंपनी एनटीपीसी ने अपने ऊर्जा स्रोतों में सफलतापूर्वक विविधता लाने में सफल रही है और आगे भी कोशिश करती रहेगी। “हमारा उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल होकर बिजली उत्पादन करना है और उसके लिये हर संभव प्रयास किया जाता है।” सुनील कुमार ने कहा। एंटीपीसी के मूल-भूत उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए, मेज़ा ऊर्जा निगम भी इस दिशा में अग्रसर होने के लिए रणनीति बना रहा है। और अपने ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। समापन समारोह के दौरान सुनील कुमार ने प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। सम्मेलन के दौरान, एमएनएनआईटी इलाहाबाद के प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. अवनीश कुमार दुबे, डॉ. जितेंद्र एन. गंगवार के साथ अन्य विभागाध्यक्ष एवं एमयूएनपीएल के अन्य-अधिकारी भी मौजूद रहे। सम्मेलन का आयोजन एमएनएनआईटी इलाहाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने किया एवं इस कार्यक्रम को सह प्रायोजित मेज़ा ऊर्जा निगम ने किया।
मेज़ा ऊर्जा निगम संसाधन विविधता की ओर अग्रसर: सुनील कुमार
الخميس, ديسمبر 21, 2023
0
Tags