बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया कोतवाली क्षेत्र के उपरदहां गांव के सामने तेज रफ्तार कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में महिला को रौंदते हुए सड़क के किनारे खड़ी बस से टकरा गई। हादसे महिला समेत कार में आगे की सीट पर बैठे युवक की मौत हो गई। कार सवार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत नाजुक देख दोनों को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों की एक बस वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही थी। बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे बस उपरदहां में एक पेट्रोल पंप के पास हाईवे के किनारे खड़ी करके सभी पर्यटक नित्य कार्य से निवृत्त होने के लिए बस से नीचे उतरे थे। एक महिला पर्यटक विभा देवी (72) पत्नी सुभाषचंद्र अग्रवाल निवासी नई बस्ती, गुरु रोड देहरादून उत्तराखंड सड़क पार करने लगी। इसी समय वाराणसी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार सामने आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। कार विभा देवी को रौंदते हुए सड़क के किनारे खड़े बस से टकरा गई।
हादसे में कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे राहुल निवासी पुणे महाराष्ट्र की मौत हो गई। हादसे में चालक समेत राहुल की पत्नी प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी हंडिया भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख दोनों को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि राहुल भी अपनी पत्नी प्रीति के साथ टूर पर निकले थे।