बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। औद्योगिक थाना क्षेत्र के मिर्जापुर राज मार्ग पर महुआरी के पास शुक्रवार दोपहर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई एक तेज रफ्तार टवेरा कार डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी पटरी पर जाकर पलट गई। हादसे में टवेरा में सवार नौ लोग घायल हो गए, जिसमें चार की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा गया है। साथ ही कार की टक्कर से घायल अन्य चार लोगों को एक निजी अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर निवासी इंद्रजीत यादव परिवार के साथ शुक्रवार को दोपहर में संगम स्नान करने के लिए गए थे। लौटते समय औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के पास टवेरा के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराते हुए टवेरा सडक के दूसरी साइड जाकर पलट गई।
हादसे में टवेरा में सवार इंद्रजीत यादव, सोना देवी, मनी देवी व बुलबुल घायल हो गए। साथ ही बाइक सवार अंशु व धनंजय निवासी महुआरी को भी चोटे आई है। अनियंत्रित टवेरा की चपेट में आने से महुआरी गांव निवासी विद्याधर व संदीप भी घायल हो गए। टवेरा सवार घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भर्ती कराया है। अन्य घायलों को पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।