प्रयागराज (राजेश सिंह)। इंटरनेट के जरिए अपराध करने के अलावा एटीएम से पैसे चुराने के लिए भी अपराधी तत्व ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं कि पुलिस भी हैरान है। वे एटीएम को हैंग करने से लेकर चिमटे से नोट खींचने जैसे कारनामे करते रहे हैं।
ताजा मामले में कीडगंज थाने की पुलिस ने एक युवक को एटीएम बूथ के बाहर पकड़ा तो उसने पैसे निकालने का अजब तरीका बताया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
कीडगंज थाने के उपनिरीक्षक रतिराम को एटीएम बूथ के बाहर एक युवक खड़ा दिखा। उसकी हरकत उन्हें संदिग्ध लगी। पुलिस को देख वह तेज कदमों से जाने लगा तो उसे रोककर तलाशी ली गई। पुलिस को युवक की जेब में प्लास्टिक काटकर बनी सात पत्तियां, चिपकाने के लिए ग्लू, एक कटर और एटीएम कार्ड के अलावा तीन देसी बम भी मिले। इन्हें देखकर पुलिस ने पूछताछ की तो वह गोलमोल बात करता रहा। सख्ती से पूछने पर उसने स्वीकारा कि प्लास्टिक की पत्तियों और ग्लू के माध्यम से वह अलग-अलग एटीएम से दिन में कई बार पैसे चुराता है। गिरफ्तार सुनील कुमार ने हंडिया में सैदाबाद के पास हरिपुर गांव का रहने वाला बताया।
पुलिस के मुताबिक, उसने बताया कि वह एटीएम की पत्तियां काटकर उनकी जगह अपनी तैयार प्लास्टिक की सात पत्तियां चिपका देता है। इन पत्तियों पर ग्लू भी लगा देता। जब कोई एटीएम से पैसे निकालता तो एक या दो नोट प्लास्टिक की पत्ती में चिपके रह जाते। इस बारे में पैसे निकालने वाले को पता नहीं चलता। उसके जाने के बाद वह पत्तियों पर चिपके नोट निकाल लेता। ग्राहकों द्वारा ऐसी कई शिकायत बैंकों में की गई थी कि नोट कम निकले। सीसीटीवी फुटेज में सुनील की करतूत दिखी थी।