कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। विकास खंड के घुघा ग्राम पंचायत मे विकसित भारत यात्रा से ग्रामीण गरीबो को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मिल रही है। जो ग्रामीण गरीब ब्लाक मुख्यालय व तहसील या किसी अन्य आफिस नही पहुंच पा रहे थे । संकल्प यात्रा वरदान साबित हो रही है। यह बाते घुघा गांव से निकली संकल्प यात्रा के दौरान एडीओ एसटी राजेन्द्र यादव ने ग्रमीणो के समक्ष कही। कार्तव्यनिष्ठ नागरिक होने तथा देश के विकास मे योगदान देने के लिये शपथ दिलाई गई। इस दौरान भारी संख्या मे ग्रामीण व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अयोध्या मंडल के अध्यक्ष रवि शंकर, महामंत्री करुणेद्र श्रीवास्तव, आईटी संयोजक सियादीन सिंह, कार्तिके पाण्डेय, रमाकान्त पाण्डेय व ग्राम प्रधान सुशीला देवी पत्नी श्याम सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, विकसित भारत यात्रा निकाली गाई और ग्रामीणो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गाई। अधिकारियो ने बताया की अब किसी भी कार्य के लिये ग्रामीणो गरीबों को ऑनलाइन करने हेतू बाजार या गाव से दूर नही जाना पडेगा। वे अपने ग्राम के पांचयत भवन मे जा कर पंचायत सहायक से काम करा सकेगे।