प्राचीन हनुमत धाम गुनई में भजन-कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ के बाद होगा प्रसाद वितरण
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्राचीन हनुमत धाम मंदिर गुनई गहरपुर मेजा के स्थापना दिवस के एक वर्ष पूर्ण होने पर भजन-कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्राचीन हनुमत धाम गुनई के सदस्य शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सोमवार 22 व 23 जनवरी को शाम पांच बजे हनुमान चालीसा पाठ तथा 2 घंटे हरि-कीर्तन, बुधवार 24 जनवरी समय सुबह आठ बजे से बृहस्पतिवार 25 जनवरी सुबह 8 बजे तक 24 घंटे हरि-कीर्तन तत्पश्चात प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं 27 जनवरी को पूर्व की तरह सुंदर काण्ड का पाठ तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया है।
गौरतलब हो कि एक वर्ष पूर्व सभी क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों व प्राचीन हनुमत धाम के सदस्यों के सहयोग से नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था और श्रीमद्भागवत कथा की समाप्ति पर सभी के सहयोग से एक गरीब कन्या की शादी कराई गई थी। तभी से प्रत्येक शनिवार को प्राचीन हनुमत धाम मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाता है। समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भी भजन-कीर्तन व हनुमान चालीसा पाठ कर किया जाएगा।