Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेंडरा में भव्यता से निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

 दर्जन भर स्थानों पर  वितरित किया गया महाप्रसाद


Svnews

मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)

 मेजा में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार से ही क्षेत्र राममय हो चुका था। रामभक्तों द्वारा भक्ति में लीन होकर क्षेत्र के बाजारों व गांवों में शोभायात्रा निकाली गई, जो सोमवार को भी जारी रहा। मेजा बाजार में प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र और रामलीला कमेटी द्वारा भव्यता से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं मेंडरा गांव में भी युवाओं ने शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान उत्सव जैसा माहौल रहा। जगह-जगह महाप्रसाद भी वितरित किया गया। पूरा क्षेत्र राममय हो गया था। हर जगह डीजे पर "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी.. दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी" के अलावा कई अन्य रामभक्ति गाना बजता रहा। जिधर भी जाओ हर जगह जय श्रीराम की गूंज रही। 

इसी क्रम में मेजाखास बाजार, कोहड़ार बाजार और मेंडरा, गुनई गांव सहित कई गांवों में भी शोभा यात्रा निकाली गई। इसके पहले सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। 

Svnews

मेंडरा स्थित शिवगुलाब तिवारी पब्लिक स्कूल में सुबह 8 बजे संगीतमय सुंदरपाठ किया गया।  इस दौरान भंडारे का भी आयोजन चलता रहा। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से पवन तिवारी,मुकेश तिवारी, विनय तिवारी, अरबिंद तिवारी आदि शामिल रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad