मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बुधवार को मेजा के भसुंदर कला गांव में डंपर चालक सूरज पटेल की डंपर में ही शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार प्रयागराज में कर दिया। इधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी दोनों छोटे बच्चों के साथ दहाड़े मारकर रोती रही।
ज्ञात हो कि मेजा थाना क्षेत्र के भसुंदर कला गांव में तीन दिन से लापता सूरज पटेल (30) पुत्र स्व अवधेश पटेल का शव बुधवार को उसके घर के बगल खड़ी डंपर में पाया गया था। शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार सूरज यही डंपर चलाता था और पिछले कई दिनों से यह डंपर खराब है और उसे वह घर के सामने खड़ी कर दिया था। रविवार शाम से ही सूरज लापता हो गया। परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे लेकिन वह कहीं नहीं मिला। बुधवार को जब परिवार के लोग एक बार फिर खोजने की कोशिश किए और डंपर का गेट खोले तो वह मृत पड़ा मिला। उसकी पत्नी मकरसंक्रांति त्यौहार को लेकर मायके गई थी जैसे ही उसे उसके पति की मौत की सूचना मिली तो वह छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रोते-बिलखते मौके पर पहुंची। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो छः वर्ष पहले सूरज पटेल की पहली पत्नी दो बच्चों को साथ लेकर आत्महत्या कर लिया था। उसके बाद सूरज ने दूसरा विवाह किया था और इस पत्नी से दो बेटे हुए और पत्नी गर्भवती भी है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों ने प्रयागराज में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।