प्रयागराज (राजेश सिंह)। रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला प्रयागराज में पुलिस उप-महानिरीक्षक/प्रभारी मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा माघ मेला क्षेत्र के संगम घाट व सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की भीड़ अत्यधिक हो जाने पर श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुरक्षित स्नान कराने के उद्देश्य से भीड़ नियंत्रण हेतु आपातकालीन योजनाओं की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। आपातकालीन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला में सर्व-सम्बन्धित की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान प्रभारी मेला द्वारा सर्व-सम्बन्धित को बताया गया कि माघ मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों व मेला नियंत्रण कक्ष में नियुक्त पुलिसकर्मियों को आपातकालीन योजनाओं की भली भांति जानकारी होनी चाहिये जिससे श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों को आने-जाने व स्नान के दौरान कोई असुविधा न हो तथा आपातकालीन योजनाओं के आवश्यकतानुसार क्रियान्वयन के समय किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। ब्रीफिंग के पश्चात प्रभारी मेला के कुशल नेतृत्व में सभी आपताकालीन योजनाओं का सकुशल पूर्वाभ्यास भी किया गया तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेंद्र पांडे व मेला में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारीयों, थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।