कोहरे से दुर्घटना में मौत की आशंका
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर से पैदल बाजार गए युवक का 18 घंटे बाद दिघिया पुलिस चौकी के समीप राजमार्ग के किनारे शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन प्रयागराज भेज दिया। आशंका है कि कोहरे के चलते किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आनेसे युवक की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी अंतर्गत धरांवगजपति ग्राम पंचायत के आहोपुर नेवढ़िया गाँव निवासी संजय उर्फ गुड्डू मिश्रा (45) पुत्र राम शंकर मिश्रा शुक्रवार शाम पांच बजे सब्जी लेने दिघिया सब्जी मंडी पैदल निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने हर जगह ढूंढा, लेकिन पता नहीं चला। सुबह लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने सूचना दिया कि प्रयागराज मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में दिघिया पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर युवक का शव पड़ा है। सूचना पर तमाम ग्रामीण व रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेज दिया। युवक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। युवक को तीन बेटियां व एक बेटा है। 18 घंटे तक युवक शव पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर राजमार्ग के किनारे पड़ा रहा, लेकिन घने कोहरे के चलते किसी की नजर नहीं पड़ी। पुलिस का अनुमान है कि घने कोहरे के चलते किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।