मोबाइल का उपयोग ज्ञान के लिए करें
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। खुद नहीं, बल्कि दुनिया हमारी फोटो खींच अपलोड करे, ऐसा लक्ष्य हासिल करें। मोबाइल का उपयोग किसी की ऐसी तैसी या चैटिंग के लिए न करके विश्व का ज्ञान हासिल करने के निमित्त करें, तभी इस डिजिटलाइजेशन का महत्व व सार्थकता साबित हो पायेगी।
उक्त विचार स्थानीय महावीर कैलाश महाविद्यालय कोसड़ा कला व श्रीनाथ रामनाथ महाविद्यालय धनावल में मोबाइल वितरण के दौरान इलाहाबाद की सांसद डाक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने व्यक्त किया। कहा कि आज एक करोड़ बीस लाख लोग मोबाइल व नेट का प्रयोग कर रहे हैं। वर्ष 2014 के पूर्व दो प्रतिशत आनलाइन भुगतान होता था, आज यह बढ़कर 36 प्रतिशत हो गया है। सरकारी योजनाओं में आनलाइन भुगतान से भ्रष्टाचार कम हुआ है। मोबाइल के चलते तमाम अपराधी जेलों में हैं। मोबाइल का सदुपयोग हो, तो इससे दशा व दिशा दोनों बदल सकती है। महावीर कैलाश महाविद्यालय में संचालन निदेशक डाक्टर रवि शंकर पांडेय व आयोजन अंकित त्रिपाठी ने किया। श्री नाथ रामनाथ महाविद्यालय धनावल में अध्यक्षता कृपा शंकर तिवारी व संचालन नीरज त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों के लगभग पांच सौ छात्र छात्राओं में मोबाइल वितरण किया गया। कार्यक्रम में डाक्टर अमरेश तिवारी, बाबा तिवारी, राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, प्रेम शंकर दूबे, चेयरमैन कोरांव, डाक्टर अखिलेश शुक्ल आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।