मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा बार एसोसिएशन चुनाव 2024 में शनिवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र दाखिल कर चुके रमेश कुमार पांडेय और
विमल कांत शुक्ल में से रमेश कुमार पांडेय ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। रमेश कुमार पांडेय के नामांकन वापस लेने पर विमल कांत शुक्ल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी हीरा लाल मिश्र और सचिव आशुतोष पांडेय ने संयुक्त रूप से निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र जारी कर दिया। राजीव मणिनाथ तिवारी, शकील अहमद, पंकज शुक्ल, आनन्द कुमार द्विवेदी, अजय गौड़, आशीष द्विवेदी, पंकज दुबे, अशोक कुमार पटेल सहित अन्य
अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष विमल कांत शुक्ल को बधाई दी है।