Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में खुदाई के दौरान मिले पुराने जमाने के पत्थर व मूर्तियां, क्षेत्रीय लोगों की लगी भीड़

SV News

मूर्तियों को देखने के लिए लोगों की जुट रही भारी भीड़

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे बघेल के मजरा अंतरी कसौटा में स्थित पुरनिया तालाब के पास ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में खुदाई से प्राचीन काल के अवशेष मिले हैं जिसे देखने के लिए आस पास के गांव के लोगों की भीड़ लग गई। ग्राम प्रधान दिवाकर सिंह पुरानिया तलाब के पास ग्राम सभा के लिए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। उसी के लिए पास की ही खेत से मिट्टी निकाल कर डाली जा रही थी। जेसीबी द्वारा खुदाई के दौरान खेत से पुराने जमाने के पत्थर, शिलापट,स्तम्भ एवं मूर्तियां निकलने लगी। मूर्ती निकलने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। जो भी इस खबर को सुनता खुदाई वाले स्थान पर पहुंच जाता। घटना की जानकारी थाना प्रभारी शंकरगढ़ अश्वनी कुमार सिंह को हुई। वे फोर्स के साथ खुदाई स्थल पर पहुंचे और अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर उपजिलाधिकारी बारा सूदन अब्दुल्ला ने तत्काल नायब तहसीलदार शंकरगढ़ राकेश यादव को खुदाई स्थल पर भेजा। नायब शंकरगढ़ द्वारा खुदाई के दौरान जो पुराने समय के अवशेष पत्थर एवं मूर्तियां पाई गई है इसके संबंध में पुरातत्व विभाग से बात की। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने 25 तारीख को पहुंचकर सर्वे करने की बात कही। उसके बाद नायब राकेश यादव ने कहा कि 25 तारीख तक यहां पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य, निर्माण नहीं होगा। जब तक पुरातत्व विभाग की टीम सर्वे करके कोई उचित कार्यवाही नहीं कर लेती है। भू स्वामी राजा तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह जमीन हमारे नाना स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ तिवारी की है । मौजूदा में मेरी माता भोला देवी के नाम पर है। गांव के ही कुछ लोगों का कहना है की इस जगह पर खेत की जुताई के दौरान अक्सर मूर्तियां पाई जाती थी। खुदाई स्थल पर निकली हुई मूर्तियों को देखने के लिए आसपास के गांव की महिलाएं एवं पुरुष भारी मात्रा में इकट्ठा हो गए एवं यहां पर किसी पुराने देवी देवता के मंदिर होने की बात करने लगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad