मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। स्वर्गीय अनंत विजय द्विवेदी पुण्यस्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को भाजपा नेता योगेश शुक्ल मांडा के दशमियहवा मैदान पर करेंगे।
मांडा खास निवासी स्वर्गीय अनंत विजय द्विवेदी के पुण्यस्मृति में युवा शक्ति संगठन द्वारा एक बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है। रविवार को मांडा खास के दशमियहवा मैदान पर आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार दोपहर भाजपा नेता योगेश शुक्ल उद्घाटन करेंगे। इस अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग दो दर्जन टीमें प्रतिभाग करेंगी।