सिस्टम सिस्टम करते हो.. सिस्टम हटवा देंगे.., हम जिस दिन चाहेंगे.. गोली चलवा देंगे.., गाने पर ठुमके लगाती आशवी यादव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोशल मीडिया पर आजकल लड़के-लड़कियों के डांसिंग रील वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इन लड़के-लड़कियों पर रील बनाने का भूत इस कदर सवार है कि ये न तो किसी से डरते हैं और न नियम-कानून तोड़ने से डरते हैं। ऐसा ही वीडियो यूट्यूबर आशवी यादव का वायरल हो रहा है जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर लहरा रही है और 'सिस्टम सिस्टम करते हो.. सिस्टम हटवा देंगे.., हम जिस दिन चाहेंगे.. गोली चलवा देंगे..' गाने पर ठुमके लगा रही है। रीलबाज युवा व युवती सोशल मीडिया में पॉपुलर होने के लिए कहीं भी और कभी भी डांस कर रील बनाने से नहीं हिचकते। यह वीडियो मैनपुरी का बताया जा रहा है। यूट्यूबर आशवी यादव पिस्टल लहराते हुए वीडियो की पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मैनपुरी का बताया जा रहा है।