मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मेजा क्षेत्र भी राममय हो चुका है। विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर से श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। 22 जनवरी को यादगार बनाने की तैयारियों में सभी भक्त जुटे हुए हैं।
बता दें कि 21 जनवरी को मेजारोड पांती स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर से मानस प्रचारिणी समिति की ओर से भव्य श्रीराम विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। मानस प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी ईंजी नित्यानंद उपाध्याय ने बताया कि विशाल श्रीराम शोभायात्रा मानस मंदिर से निकलकर समूचे बाजार में भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर में पंहुचेगा। उसके बाद भव्य भजन-कीर्तन एवं पूजा-पाठ का आयोजन किया गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मानस मंदिर पांती मेजारोड में स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भक्तों को दिखाया जाएगा। उन्होंने इस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम में भक्तों को शामिल होने की अपील की है।