मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में ग्राम प्रहरी(चौकीदारों) का सम्मेलन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रहरियों को मिलने वाले वेतन-भत्ता, वर्दी, टॉर्च, साइकिल इत्यादि के विषय में अद्यतन स्थिति की जानकारी कर समय से उपलब्ध करायें जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये तथा साथ ही साथ उनकी व्यक्तिगत तथा कार्य सरकार में होने वाली समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग का एक महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग हैं जिन्हें कर्तव्यों एवं दायित्वों का बोध कराते हुए उनके ग्राम क्षेत्र में होने वाली आपराधिक एवं अवैध गतिविधियों यथा-अवैध शराब निष्कर्षण, गांजा बिक्री सहित अन्य आपराधिक कृत्यों का तत्काल सूचना का सम्प्रेषण सम्बन्धित को करने हेतु बताया गया ताकि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। ग्राम प्रहरी(चौकीदारों) को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बचाव हेतु कम्बल प्रदान किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर-शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन- मन मोहन सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।