मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा अंतर्गत तरवाई ग्राम सभा के पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान सहित सचिव के खिलाफ गबन के आरोप में 17 जनवरी 2024 को मेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तीनों पर आरोप है कि सामुदायिक शौचालय के लिए धन निकाल लिया गया लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ।
उरुवा के एडीओ पंचायत दिनेश चन्द्र पाठक की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडीओ पंचायत ने सूरज वार्ता प्रतिनिधि को बताया कि तरवाई ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा नहीं कराया गया है।
जबकि पूर्व प्रधान मुख्तार आलम ने सचिव के साथ मिलकर एक 1.76 हजार और वर्तमान प्रधान विमल चन्द्र सोनकर
शौचालय के 3.9 लाख के गबन का आरोप, सीडीओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई
ने सचिव धनंजय यादव के साथ मिलकर 1.33 हजार रुपये ग्राम पंचायत के खाते से निकाल लिए हैं।
दो रोज पहले समीक्षा बैठक में सीडीओ ने कार्य पूर्ण न कराने के दोषी कर्मचारी और संबंधित ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।
तरवाई के निवर्तमान प्रधान विमल चन्द्र सोनकर ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है। सिर्फ फीनीसिंग का काम अधूरा है। उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जबकि हकीकत कुछ और ही है।