Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

SV News

मिर्जापुर (श्रीकान्त यादव)। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की 58वीं पुण्यतिथि पर अग्रणी सामाजिक संस्था ‘‘के.एस.पी. ट्रस्ट’’ द्वारा घंटाघर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही घण्टाघर स्थित नगरपालिका प्रांगण में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शक्ति श्रीवास्तव ने शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शास्त्री जी का योगदान देश की आजादी एवं एकता के लिए हमेशा अग्रसर रहा, उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल के दौरान अपने परिवार का भी ध्यान न देते हुए जनता को प्राथमिकता दिया और देश को कर्तव्य परायणता का बोध कराया।
इस अवसर पर जुबिली इण्टर कालेज के प्रवक्ता व ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी के लिए सदैव देश ही सर्वाेपरि रहा, जिसके लिए उन्होंने संसार के भौतिक आकर्षणों को भी नकार दिया। 
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे शिवम श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि शास्त्री जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे, उनके जैसा प्रधानमंत्री भारत देश में न तो कोई हुआ है और न भविष्य में होगा। 
गोष्ठी का संचालन करते हुए ट्रस्टी व जुबिली इण्टर कालेज के प्रवक्ता श्रीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी का नारा ‘‘जय जवान जय किसान’’ देश के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। इस अवसर पर उपस्थित कायस्थजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन मनोज चित्रांश द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, मनोज चित्रांश, श्रीश कुमार श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव एवं करुणा निधान इत्यादि ट्रस्टीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad